Tuesday, 31 July 2018

Kidney Stone (पथरी) Treatment In Ayurveda

आयुर्वेद के अनुसार दोषो के प्रकोप होने से पथरी होती है। गुर्दे कि पथरी या नेफ्रोलिथियासिस जो गुर्दे ओर मूत्र मार्ग में होती है गुर्दे की पथरी अधिकतर गुर्दे में ही होती है।

गुर्दे की पथरी में असहनीय दर्द होता है। पथरी को नजरअंदाज करने पर मूत्र मार्ग में रुकावट पैदा हो जाती है जिसके कारण पेट मे ओर पीठ के नीचे वाले हिस्से में दर्द होता है।

गुर्दे की पथरी का आकार रेत के दाने से लेकर गोल्फ की गेंद जितना होता है छोटी आकर की पथरी उपचार करने पर मूत्र मार्ग से निकल जाती है लेकिन बड़े आकार की पथरी को सर्जरी के द्वारा निकाला जाता है। आयुर्वेद में पथरी का अच्छा इलाज है नीचे हम आपको इसके होने के कारण, लक्षण, ओर उपचार के बारे में जानकारी देंगे।
  • Kidney Stone (पथरी) के लक्षण
  • पीठ के नीचे वाल हिस्से ओर पेट में असहनीय दर्द का होना
  • पेशाब में जलन, पेशाब करते समय पीड़ा होना
  • पेशाब में बदबू आना
  • पेशाब के साथ रक्त का आना 
  • उल्टी आना,बुखार का आना
  • भूख कम लगना
  • चक्कर आना
  • Kidney Stone (पथरी) के कारण
  • पानी की कमी
  • गुर्दे में सोडियम ओर हाइड्रोक्लोरिक का जमा होना
  • अधिक खट्टे, तेलीय प्रदार्थ, तेज मीर्च मसाले का अधिक मात्रा में उपयोग करना
  • तरल पदार्थ को कम मात्रा में पीना
  • मौसम के विरुद्ध खान पान
  • मेहनत ना करना
  • Kidney Stone (पथरी) का आयुर्वेदिक उपचार
  • भोजन ओर पानी: पथरी वाले रोगी को ऐसा भोजन करना चाहिए जो आसानी से पच जाए तथा अपने भोजन में पुराने चावल, दूध,निम्बू का रस अधिक उपयोग करे। जितना हो सके पानी का अधिक मात्रा में उपयोग करे साथ ही नारियल पानी का उपयोग करने से भी फायदा होगा।
  • मूली: मूली पथरी के रोगी के बहुत उपयोगी होती है मूली को सलाद के रूप में उपयोग कर सकते है तथा इसका जूस बना के पीने से भी रोगी को आराम मिलता है।
  • कुल्थी: यह पथरी के रोगी के लिए सबसे असरकारक होती है इसकी दाल का सेवन करते रहे तथा कुल्थी को उबालकर इसका पानी पीने भी पथरी कटकर मूत्र मार्ग से बाहर निकल जाती है।
  • सहजन: सहजन की जड़ का साफ करके उसका काढ़ा बनाकर सुबह शाम पीने से भी पथरी का रोग ठीक हो जाता है साथ ही सहजन की सब्जी बनाकर खाने से भी पथरी रोगी को फायदा मिलता हैं।
  • पत्थरचट्टा: पत्थरचट्टा पथरी के लिए रामबाण इलाज है पत्थरचट्टा की पत्तियों को रोज सुबह खाने से पथरी गलकर बाहर निकल जाती है।
  • गोक्षुर: गोक्षुर का चूर्ण पथरी रोग में फायेदमंद होता है गोक्षुर के चूर्ण को रोज सुबह शाम दूध के साथ लेने से पथरी रोग ठीक हो जाता है

2 comments:

नारसिंह चूर्ण के बेमिसाल फायदे, पाये शेर जैसी ताकत | शरीर को बनाए वज्र के समान |

  नारसिंह चूर्ण के घटक द्रव्य ओर बनाने की विधि : शतावरी, गोखरू, छिलके निकाले हुए तिल और विदारीकन्द 64 -64 तोले वाराहीकन्द, गिलोय 1-1 स...