Monday, 16 July 2018

Commen Disease In Rainy Season

वर्षा ऋतु के आते ही गर्मी से राहत मिलती है,बारिश का मौसम किसे अच्छा नही लगता बच्चों स लेकर बड़ो तक सबके चेहरे खिल उठते है। बारिश का मौसम हो गर्म चाय और गर्मागर्म पकोड़े याद न आये ऐसा तो हो ही नही सकता, चाय की चुस्की के साथ गर्म पकोड़े इस मौसम में चार चांद लगा देते है। इस मौसम में बाहर का चटपटा खाना जितना अच्छा लगता है उतना ही नुकसान भी करता है। इस मौसम में बैक्टरिया, कीटाणु, फंगस अधिक मात्रा में पनपते है तथा इस वजह से कई तह की बीमारियां पैदा हो जाती है। इन बीमारियों से सावधान रहना चाहिए जैसे सर्दी,खासी,हैजा,डायरिया, मलेरिया आदि।
Commen Disease In Rainy Season
  • सर्दी,खाँसी
 वर्षा ऋतु के आते ही यह से समस्या आम हो जाती है, शरीर का भीगे हुए रहना अच्छी तरह से न सुखना जिससे नमी बनी रहती है ओर सर्दी, खासी जैसी समस्या उत्पन हो जाती है।
  • सर्दी खासी से बचने के उपाय
वर्षा ऋतु में सर्दी खासी से बचने के लिये गीले कपड़े ना पहने कपड़ो केे सूखने पर ही पहने
जिस व्यक्ति से सर्दी खासी हो उससे दूर रहे और अपने हाथों को नियमित रूप से धोये
  • हैजा
हैजा संक्रामक रोग है यह  Vibrio Cholera नामक जीवाणु के द्वारा दूषित पानी और भोजन से होता है। इस बीमारी में उल्टी ओर दस्त होने से शरीर मे आवश्यक मिनरल ओर पानी की कमी हो जाती है।
  • हैजा से बचने के उपाय
हैजा से बचने के लिये साफ़ पानी पियें
पानी को उबाल कर पिये
भोजन को ढककर रखे
घर के आस पास साफ सफाई रखे
  • डायरिया
डायरिया यह हैजा के समान ही होता है लेेेकीन इसमे रोगी को केेवल दस्त होते है। जीवाणु युक्त पानी पीने सेे डायरिया हो जाता है।
  • डायरिया से बचने से उपाय
भोजन को गर्म खाये।
हाथो को अच्छे से धोये।
बाजार से कटी फटी सब्जी न ले उनमें जीवाणु होते है।
पानी को उबाल कर पिये।
  • मलेरिया
बारिश के मौसम मलेरिया का प्रकोप अधिक होता हैं। यह रोग मच्छरो से होता हैं, बारिश के मौसम में पानी के एकत्रित हो जाने पर मच्छर उत्पन्न हो जाते है। यह रोग चार टाइप के परजीवी से होता है जैसे- Plasmodium Maleri, Plasmodium Ovale, Plasmodium vivex,Plasmodium falciperum ।इस रोग शरीर काँपने लगता है, बुखार,बदन दर्द होता है।
  • मलेरिया से बचने के उपाय
मलेरिया से बचने के लिये अपने आस पास पानी एकत्रित न होने दे। 
घर के आस पास सफाई रखे।
टिन के डिब्बे,कूलर आदि में पानी को इकठ्ठा न होने दे।
मच्छरो से बचने के लिए फुल लेंथ वाले कपड़ें पहने।
रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे।

Please Comment Or share Our post

2 comments:

नारसिंह चूर्ण के बेमिसाल फायदे, पाये शेर जैसी ताकत | शरीर को बनाए वज्र के समान |

  नारसिंह चूर्ण के घटक द्रव्य ओर बनाने की विधि : शतावरी, गोखरू, छिलके निकाले हुए तिल और विदारीकन्द 64 -64 तोले वाराहीकन्द, गिलोय 1-1 स...