Wednesday, 11 July 2018

Psoriasis Treat Tips


सोरायसिस त्वचा में होने वाला एक विकार है। इसके कारण त्वचा पर लाल रंग के खुजलीदार चकते पड़ जाते है ।जिसमे बहुत खुजली और दर्द होता है । सोरायसिस त्वचा की ऊपरी सतह पर होने वाला चर्म रोग है। सोरायसिस एक वंशानुगत बीमारी है लेकिन पर्यावरण को भी इसका कारण माना जाता है। कई बार इलाज के बाद इसे ठीक हुआ समझ कर लोग निश्चिंत हो जाते हैं, लेकिन यह बीमारी दोबारा हो सकती है। 

सर्दियों के मौसम में यह बीमारी ज्यादा होती है। सोरायसिस को Autoimmune Disease माना जाता है जिसमे Immune System गलती से Healthy Cells पर atteck करके उनकी life cycle को बदलने लगती है। सामन्यतया एक सेल के पैदा होने से मरने तक का समय लगभग 25 से 30 दिन होते है। लेकिन सोरायसिस होने और यह समय अवधि एक हफ्ते से भी कम हो जाती है।इसके कारण त्वचा पर डेड सेल्स की परत जमने लगती है आये जानते है इसके होने के कारण ओर इसकी रोकथाम कैसे की जाए।।
  
Psoriasis Treat Tips
          
  • सोरायसिस होने के कारण
  • मानसिक तनाव
  • अनुवांशिक कारण
  • बेक्टरीअल इन्फेक्शन
  • धूम्रपान, शराब का सेवन
  • रूखी त्वचा
  • पर्यावरण में बदलाव
  • सोरायसिस के रोकथाम के उपाय
  • सोरायसिस होने पर चिकित्सक को दिखाएं और उनके द्वारा बताए अनुसार निर्देशों का पालन करते हुए उपचार कराएं ताकि सोरायसिस नियंत्रण में रहे।

  • अपनी त्वचा का अधिक ध्यान रखे। अपनी त्वचा को सूखने नही दे,त्वचा को सूखने से बचाने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करे ताकि त्वचा की नमी बनी रहे। हल्की धूप में शरीर को सेंकने से भी सोरायसिस के इलाज में मदद मिलती है।

  • एलोवेरा भी सोरायसिस के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। यह त्वचा पर एक protction लेयर बना देती है यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

  • हल्दी के पाउडर में जरूरत अनुसार पानी डालकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे सोरायसिस पर लगायें और ऊपर से कपड़ा बांध लें। इसे रातभर लगा रहने दें और अगले दिन सुबह साफ पानी से धो लें। इस उपचार को भी आप रोज कर सकते हैं।

  • आइस पैक भी सोरायसिस से होने वाली खुजली और जलन को कम करने में मदद कर सकता है। यह nerves को सुन्न करके दर्द के सिग्नल्स को दिमाग तक पहुँचने से रोकता है जिससे दर्द का एहसास कम होता है।

  • सोरायसिस में तनाव की स्थिति से बचें क्योंकि तनाव सोरायसिस को बढ़ाता है।
              

No comments:

Post a Comment

नारसिंह चूर्ण के बेमिसाल फायदे, पाये शेर जैसी ताकत | शरीर को बनाए वज्र के समान |

  नारसिंह चूर्ण के घटक द्रव्य ओर बनाने की विधि : शतावरी, गोखरू, छिलके निकाले हुए तिल और विदारीकन्द 64 -64 तोले वाराहीकन्द, गिलोय 1-1 स...