कफ वाली खांसी
सूखी खांसी में उपयोगी
1 ग्राम दालचीनी और 1 ग्राम लोंग और एक टुकड़ा अदरक का इसका एक गिलास पानी डालकर काढ़ा बनाओ जब आधा गिलास बच जाए तो उसको छानकर उसमें दो बूंद अमृतधारा की मिलाकर पी जाओ ना तो तुम्हारा गला जाम होगा ना बलगम बनेगा ना खांसी आएगी और अगर बलगम पहले से खूब ज्यादा बना है तो तुम को उल्टी हो जाएगी और सारा बलगम निकल जाएगा उल्टी भी हर व्यक्ति को नहीं होती है इसमें जो बताया गया हैजैसे नीम के कोमल पत्ते चैत्र के महीने के अंदर लोग खाते हैं उसको 10 से 12 दिन ही खाना पड़ता है उसके बाद बंद करना पड़ता है पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दो दो-तीन दिन महीने तक चालू रखते हैं
जो कुंवारा लड़का होता है वह दो ढाई महीने खा लेता है और ध्यान नहीं देता है और जब शादी होती है तो उसके वीर्य से शुक्राणुओं यानी सीमन काउंट बहुत कम हो जाते हैं और संतान प्राप्ति में भी उसको दिक्कत आती है और उसको इस चीज का पता ही नहीं रहता है यह कम केसे हुआ तो बहुत सी चीजें तजुर्बे की होती है
दोस्तों ऐसा ही नहीं कि अपना दिमाग मे कर कुछ भी चीज कहीं भी पढ़ ली और उसको ऐसे कर लो
छोटी सी जानकारी थी जो गुरु लोग और लोगों से मिली हुई थी प्रैक्टिकल करने पर इन पर फिर सच्चाई पाई तो आप लोगों से शेयर कर दिया जो मैंने काडा बताया है अमृतधारा के साथ उसको ले लो उसका शानदार काम है सप्ताह में दो तीन बार ले लो खूब है चिंता मुक्त और भय मुक्त हो जाओ
No comments:
Post a Comment