Monday 13 August 2018

Corn (कदर) Treatment In Ayurveda

Corn एक ऐसी समस्या है, जिसका लोगो को सामना करना पड़ता है। corn को आयुर्वेद में कदर कहते हैं। यह विशेष तौर पर मोटी त्वचा पर उत्पन्न होती है जैसे पेर के तलवे, यह रगड़ ओर दबाव के कारण प्रतिक्रिया करके उत्पन्न होने लगती है।

सख्त त्वचा समय के साथ कॉर्न का रूप धारण कर लेती है। कॉर्न सख्त त्वचा में एक डॉट की तरह उत्पन्न होता है और बाद में यह दबाव के कारण बढ़ने लगता है। इसके कारण बहुत तेज दर्द होता है जिससे चलने फिरने में में तकलीफ होती है। कॉर्न का जल्द से जल्द इलाज नही किये जाने पर इससे छुटकारा पाना मुश्किल होता हैं। इस पोस्ट के जरिए हम आपको कॉर्न की जानकारी देते हैं।
  • Corn (कदर) के लक्षण
  • त्वचा को छूने पर दर्द होना 
  • चलने फिरने में दर्द होना
  • त्वचा पर उभरी हुई गांठ दिखाई देना
  • त्वचा खुरदरी ओर मोटी दिखाई देना
  • Corn (कदर) होने के कारण
  • टाइट जुते पहनना ओर ठीक साइज के ना पहनना
  • चलते समय पेर के पंजों पर ज्यादा दबाव डालना
  • पैरो की असामान्य संरचना
  • चलने में असामान्यता
  • कांटा या किसी वस्तु के घुसने से
  • Corn (कदर) का आयुर्वेदिक उपचार
  • मुलेठी: मुलेठी कॉर्न के दर्द को कम करती है। मुलेठी के चूर्ण को सरसों के तेल में मिलाकर पेस्ट बना ले, इसे रात को सोते समय कॉर्न पर लगाकर छोड़ दे, जिससे कॉर्न की सख्त त्वचा नरम हो जाएगी और कॉर्न धीरे धीरे कम होता जायेगा। For pure and best quality herbs check here
  • अरंडी तेल: अरंडी का तेल कॉर्न में बहुत ही उपयोगी होता है इस तेल को हल्का गर्म करके कॉर्न वाली जगह पर रोजाना मालिश करने से कॉर्न ठीक हो जायेगा।
  • बेकिंग सोडा: यह कॉर्न की सख्त ओर मृत त्वचा को हटाने में सहायता करता है। गर्म पानी मे बेकिंग सोडा को डालकर उस पानी मे पैरो को भिगोकर रखे यह क्रिया रोज 15 से 20 मिनट तक करे कॉर्न में आराम मिलता है।
  • Corn (कदर) का घरेलू उपचार
  • निम्बू कॉर्न के उपचार में फायदेमंद होता है निम्बू का एक स्लाइस कॉर्न वाली जगह पर लगाकर बांध देवे, ऐसा रोज करने से कॉर्न में आराम मिलता है।
  • कच्चे आलू की स्लाइस को कॉर्न पर लगाकर बांध देने से कॉर्न धीरे-धीरे कम होने लगता है।
  • कच्चे पपीते के एक टुकड़े को कॉर्न पर रगड़ कर उसे कपड़े से बांधकर रातभर छोड़ दे, ऐसा रोज करने से कॉर्न में आराम मिलता है।
  • लहसुन को पीसकर उसका पेस्ट कॉर्न पर लगातार उस जगह को कपड़े से बांधकर रात भर छोड़ दे इससे भी कॉर्न ठीक हो जाती हैं।
  • सावधानी
  • Corn (कदर) को किसी ब्लेड ओर तेज धार वाली वस्तु से काटने का प्रयास ना करे, ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है।

1 comment:

  1. for pure and best quality ayurveda raw herbs please visit wwww.arjunayurlife.com

    ReplyDelete

नारसिंह चूर्ण के बेमिसाल फायदे, पाये शेर जैसी ताकत | शरीर को बनाए वज्र के समान |

  नारसिंह चूर्ण के घटक द्रव्य ओर बनाने की विधि : शतावरी, गोखरू, छिलके निकाले हुए तिल और विदारीकन्द 64 -64 तोले वाराहीकन्द, गिलोय 1-1 स...