Monday 30 September 2019

Unwanted hair ( Hirsutism ) Treatment In Ayurveda

  • Unwanted Hair ( Hirsutism ) 
अनचाहे बालों की वजह से आपके चेहरे की खूबसूरती कम हो सकती हैं। यह समस्या महिलाओं के साथ पुरूषों को भी होती हैं। पुरुषो को होना ये आम बात हैं। लेकिन महिलाओं को इन अनचाहे बालों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता हैं।
ये अनचाहे बाल चेहरे की सुंदरता को कम कर देते है इसलिए इन बालों को हटाने का भरपूर प्रयास करते है लेकिन यह दुबारा आ जाते हैं। आयुर्वेद की मदद से अनचाहे बालों से निजात मिल सकता हैं, साथ ही आपके चेहरे की सुन्दरता को भी बढ़ाएगा तथा किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नही होता हैं।

  • Unwanted hair ( Hirsutism) होने के कारण व लक्षण
  • PCOS ( Polycystic Ovary Syndrome) - यह Unwanted hair ( Hirsutism ) का सामान्य कारण हैं।
  • Testosterone  सहित Androgen से अधिक सामान्य स्तर के कारण महिलाओं के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्से में अनचाहे बाल आने लगते हैं। 
  • अनुवांशिकता - यह पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है, अगर आपकी माँ, बहन, या किसी अन्य महिला रिश्तेदार के अनचाहे बालों में वृद्धि हो तो आपके भी होने की संभावना अधिक होती हैं।
  • मोटापा (obecity)
  • Unwanted Hair ( Hirsutism ) का आयुर्वेदिक उपचार 
  • हरताल 10 ग्राम, मैनसिल 10 ग्राम, बुझा चुना 10 ग्राम को निम्बू के रस (30- 50 ml) में मिला धूप में सुखा लें उसके बाद उसे अच्छे से घोट कर महीन चूर्ण कर ले और उसे किसी प्लास्टिक या कांच की शीशी में भर कर रख लें। 
  • जब भी आपको उपयोग करना हो तब इस चूर्ण को लेवे ओर इसमे गुलाब जल मिला कर इसका पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाए ।
  • जब यह अच्छे से सुख जाए तब इसे गुनगुने पानी से धो लें, यह प्रकिया एक सप्ताह में 3 बार करें । इससे अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा। 
  • कैक्टस (नागफनी) के दूध का उपयोग अनचाहे बालों को हटाने में किया जाता हैं। वैक्सीन के द्वारा अनचाहे बालों को जड़ो से निकलने पर उस जगह नागफनी के दूध लगाना चाहिए। दूध लगाते समय आंखों और मुँह को बचा के रखें।
  • Unwanted Hair ( Hirsutism ) का घरेलू उपचार
  • कच्चे पपीते को छील कर छोटे-छोटे टुकड़े करने के बाद इनको पीसकर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर जहाँ बाल हैं वहाँ लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक मालिश करे। चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। यह प्रक्रिया हफ्ते में 2 बार कर सकते हो जिससे अनचाहे बालों से निजात मिलेगा साथ ही चेहरे की सुंदरता बढ़ेगी।
  • संतरे और निम्बू के छिलके को धूप में सुखा कर इसका चूर्ण बना ले और इसमें जैतून का तेल मिलाकर चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक मालिश करें। यह भी अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेगा। 
  •  प्याज और तुलसी के पत्तो का पेस्ट बनाकर अनचाहे बालों पर लगायें। इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे, उसके बाद पानी से धो लें। इससे भी अनचाहे बालों से निजात मिलेगा।

नारसिंह चूर्ण के बेमिसाल फायदे, पाये शेर जैसी ताकत | शरीर को बनाए वज्र के समान |

  नारसिंह चूर्ण के घटक द्रव्य ओर बनाने की विधि : शतावरी, गोखरू, छिलके निकाले हुए तिल और विदारीकन्द 64 -64 तोले वाराहीकन्द, गिलोय 1-1 स...