Thursday 22 July 2021

Mirical Herbs Turmeric say !! GoodBye to All Disease

  •  Turmeric 

Turmeric is a common spice that comes From the root of Curcuma longa. 

It has been used in India for thousands of years both a spice and medicinal herbs.

The flavour filled spice is primarily cultivated from the rhizomes, or roots,of a flowering plant in India and other part of southeast Asia and aside from giving Curry its vibrant yellow colour. Recently science has started to back up traditional claims that Turmeric contains compunds with medicinal properties.

Turmeric is also known for having potent anti-inflammatory and antioxidant properties.

"Turmeric is also known as Indian saffron"


  • Health benefits of Mirical Herbs Turmeric
Turmeric powder and roots
  • Cancer-  Turmeric May prevent and possibly help to treat Cancer. Curcumin might help chemotherapy work better as inflammation is linked to tumor growth, anti-inflammatory compunds such as curcumin may play a role treating and preventing a variety of cancer.
  • Heart disease- The findings showed that curcumin treatment improved muscle function. Research has also found that seasoning foods with turmeric may can help to reduce your body's bad cholesterol.
  • Skin Disease- It's anti-inflammatory and antioxidant properties turmeric may be an effective treatment for variety of skin conditions, acne, eczema (actopic dermetitis), and psoriasis.
  • Osteoarthritis- Turmeric powder can reduce body joint pain. Other research shows that taking turmeric powder alone or in combination with other herbs ingredients, can reduce pain and improve function in people with osteoarthritis.
  • Alzheimer's Disease- Turmeric may even protect your brain against common degenerative disease like Alzheimer's. There may be good news on the horizon because curcumin has been shown to cross the blood brain barrier
  • Diabetes- Turmeric may help people with diabetes manage their blood sugar level. Some research says that taking turmeric extract twice daily 5 to 10 months can reduce the number of people with prediabetic who develop diabetes.
  • Digestion- Turmeric has long been used to help stomach pain. Turmeric has recently attracted attention for its potential to reduce IBS symptoms. IBS is common disorder of the digestive system that cause symptoms, such as stomach cramps, diarrhea and constipation.
  • Depression- Researchers are finding mounting evidence that an anti-inflammatory compund in turmeric might help reduce symptoms of Major depressive disorder. Early research suggest that taking turmeric twice daily 4 to 6 weeks is as effective as the antidepressant medication fluoxetine people with depression.
Note:- If any one want to know more about any Ayurved medicine and there uses please comment in comment box.

Wednesday 21 July 2021

cordyceps militaris (कीड़ा जड़ी)

कोर्डिसेप्स मिलिटरिस

कोर्डिसेप्स मिलिटरिस मशरूम को कीड़ा जड़ी के नाम से भी जाना जाता है।

स्टेमिना ओर इम्यून सिस्टम मजबूत रखने दवाई के तौर पर इस्तेमाल होने वाली इस मशरूम का भारत के एकमात्र खुंब अनुसंधान केंद्र सोलन में चल रहा सोध पूरा हो गया है।


cordyceps militaris

स्टेमिना और इम्युनिटी के साथ रेस्पिरेटरी सिस्टम पर काम करने वाली कॉर्डिसेप्स मेलिटरिस को यहाँ के वैज्ञानिकों ने लैब में तैयार कर बड़ी सफलता प्राप्त की हैं।

कोर्डिसेप्स मिलिटरिस एक प्राकृतिक तौर पर उगने वाली जंगली मशरूम है। इसके औषधीय गुणों के कारण यह बहुत लाभकारी मानी जाती है।

शक्ति बढ़ाने में इसकी करामाती क्षमता के कारण चीन में ये जड़ी खिलाड़ियों खासकर एथलीटों को दी जाती है।

 

कॉर्डिसेप्स मिलिटरिस का उपयोग


कैंसर की रोकथाम में लाभकारी है। यह शरीर में ट्यूमर होने को रोकता है और ट्यूमर हो जाए तो उसके आकर को कम करने में मदद करता है।रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी के कारण होने वाले दुष्प्रभावों को निष्क्रिय करता है। 

रक्त में ग्लूकोज़ का मेटाबोलिज्म संतुलित करता है और इन्सुलिन के प्रति संवेदनशीलता बढाता है। ये रक्त में शक्कर की मात्रा को कम करके रक्त शर्करा नियंत्रित रखता है

बुजुर्गों ने पारंपरिक रूप से थकान को कम करने और ताकत और सेक्स ड्राइव को बढ़ावा देने के लिए कॉर्डिसेप्स का इस्तेमाल किया है। पुरुष और महिलाओं, दोनों में प्रजनन क्षमता बढाता है। यह प्रजनन कार्यों में सुधार और शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि करता है। यह शुक्राणुजन्य को भी बढ़ावा देता है। 

यह किडनी से सम्बंधित रोगों से भी बचाता है। यह लिवर के लिए भी लाभदायक होता है। यह किडनी का संतुलन बनाये रखने में मदद करता है।

कॉर्डिसेप्स शरीर के अणु एडेनोसाइन ट्राइफॉस्फेट (एटीपी) के उत्पादन को बढ़ाता है, जो मांसपेशियों को ऊर्जा पहुंचाने के लिए आवश्यक है। 

कीड़ा जड़ी को सांस, अस्थमा, नपुंसकता, उत्सर्जन, कमर और घुटनों, चक्कर आना और टिनिटस की सूजन की कमी के लिए लिया जाता है।

जीवन शक्ति और सहनशक्ति बढ़ाता है। यह थकान को कम करने, शारीरिक धीरज और मानसिक तीक्ष्ता बढ़ाने में विशेष रूप से उपयोगी है। 

रक्त परिसंचरण में सुधार करता है और रक्तचाप को नियंत्रित करता है।

शरीर को प्रतिरोध करने और वायरस और बैक्टीरिया से होने वाले हमलों का सामना करने में मदद करने के साथ प्रतिरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करता है।

कॉर्डिसेप्स मिलिटरिस को खाने का तरीका

एक स्वस्थ व्यक्ति एक बार में 0.5 से 1.0 ग्राम के बीच कोर्डिसेप्स मिलिटरिस का सेवन रोजाना कर सकता है।

कोर्डिसेप्स मिलिटरिस को आप निम्न तरीके से खा सकते हैं

  • गर्म पानी में घोलकर।
  • कीड़ा जड़ी के चूर्ण को दूध में मिलाकर पीना।
  • अन्य किसी प्रकार के पेय में मिलाकर
नोट:-  कोर्डिसेप्स मिलिटरिस ( कीड़ा जड़ी ) को प्राप्त के लिए हमसे कमेंट के जरिये संपर्क करें। 

नारसिंह चूर्ण के बेमिसाल फायदे, पाये शेर जैसी ताकत | शरीर को बनाए वज्र के समान |

  नारसिंह चूर्ण के घटक द्रव्य ओर बनाने की विधि : शतावरी, गोखरू, छिलके निकाले हुए तिल और विदारीकन्द 64 -64 तोले वाराहीकन्द, गिलोय 1-1 स...