Sunday 23 October 2022

कफ वाली खांसी व सूखी खांसी में रामबाण इलाज

कफ वाली खांसी 

सूखी खांसी में उपयोगी

1 ग्राम दालचीनी और 1 ग्राम लोंग और एक टुकड़ा अदरक का इसका एक गिलास पानी डालकर काढ़ा बनाओ जब आधा गिलास बच जाए तो उसको छानकर उसमें दो बूंद अमृतधारा की मिलाकर पी जाओ ना तो तुम्हारा गला जाम होगा ना बलगम बनेगा ना खांसी आएगी  और अगर बलगम पहले से खूब ज्यादा बना है तो तुम को उल्टी हो जाएगी और सारा बलगम निकल जाएगा उल्टी भी हर व्यक्ति को नहीं होती है इसमें जो बताया गया है 


दालचीनी लोंग और अदरक तीन ही चीजें होनी चाहिए अपने दिमाग से और इसमें काली मिर्च ऐड मत  कर लेना नहीं  तो इसके गुण धर्म बदल जाएंगे फिर जिस काम में आपको चाहिए वह रिजल्ट नहीं मिलेगा
कुछ लोग यहां गिलोय भी ऐड कर लेते हैं तो वह सारा काम गड़बड़ हो जाता है गिलोय तो ऐसी चीज है अगर बुखार हो जाए तो उसको दो-तीन दिन लेकर फिर बंद कर दे

अगर  स्वस्थ आदमी तो बिना मतलब में अगर गिलोय पिएगा तो फिर उसका परिणाम भी उसको गंभीर होगा क्योंकि गिलोय बदन में जाती है अपना काम करती है पलेटेस्ट बढ़ाती है और जब उसको सब कुछ बड़ा हुआ मिल जाता है तो फिर डाउन करना चालू करती है 

इसलिए गिलोय को आवश्यकता पड़ने पर ही कभी-कभी इनका सेवन करना चाहिए ऐसा नहीं कि रोज इसके काडे कि पीछे लग जाए मानते हैं
इसलिए पूरी जानकारी भी जरूरी है रखना जो पढ़ा जाता है किताबों का वैसा नहीं होता है 


जैसे नीम के कोमल पत्ते चैत्र के महीने के अंदर लोग खाते हैं उसको 10 से 12 दिन ही खाना पड़ता है उसके बाद बंद करना पड़ता है पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दो दो-तीन दिन महीने तक चालू रखते हैं

जो कुंवारा लड़का होता है वह दो ढाई महीने खा लेता है और ध्यान नहीं देता है और जब शादी होती है तो उसके वीर्य से शुक्राणुओं यानी सीमन काउंट बहुत कम हो जाते हैं और संतान प्राप्ति में भी उसको दिक्कत आती है और उसको इस चीज का पता ही नहीं रहता है यह कम केसे हुआ तो बहुत सी चीजें तजुर्बे की होती है 

दोस्तों ऐसा ही नहीं कि अपना दिमाग मे कर कुछ भी चीज कहीं भी पढ़ ली और उसको ऐसे कर लो 

छोटी सी जानकारी थी जो गुरु लोग और लोगों से मिली हुई थी प्रैक्टिकल करने पर इन पर फिर सच्चाई पाई तो आप लोगों से शेयर कर दिया जो मैंने काडा बताया है अमृतधारा के साथ उसको ले लो उसका शानदार काम है सप्ताह में दो तीन बार ले लो खूब है चिंता मुक्त और भय मुक्त हो जाओ

No comments:

Post a Comment

नारसिंह चूर्ण के बेमिसाल फायदे, पाये शेर जैसी ताकत | शरीर को बनाए वज्र के समान |

  नारसिंह चूर्ण के घटक द्रव्य ओर बनाने की विधि : शतावरी, गोखरू, छिलके निकाले हुए तिल और विदारीकन्द 64 -64 तोले वाराहीकन्द, गिलोय 1-1 स...