Wednesday 21 July 2021

cordyceps militaris (कीड़ा जड़ी)

कोर्डिसेप्स मिलिटरिस

कोर्डिसेप्स मिलिटरिस मशरूम को कीड़ा जड़ी के नाम से भी जाना जाता है।

स्टेमिना ओर इम्यून सिस्टम मजबूत रखने दवाई के तौर पर इस्तेमाल होने वाली इस मशरूम का भारत के एकमात्र खुंब अनुसंधान केंद्र सोलन में चल रहा सोध पूरा हो गया है।


cordyceps militaris

स्टेमिना और इम्युनिटी के साथ रेस्पिरेटरी सिस्टम पर काम करने वाली कॉर्डिसेप्स मेलिटरिस को यहाँ के वैज्ञानिकों ने लैब में तैयार कर बड़ी सफलता प्राप्त की हैं।

कोर्डिसेप्स मिलिटरिस एक प्राकृतिक तौर पर उगने वाली जंगली मशरूम है। इसके औषधीय गुणों के कारण यह बहुत लाभकारी मानी जाती है।

शक्ति बढ़ाने में इसकी करामाती क्षमता के कारण चीन में ये जड़ी खिलाड़ियों खासकर एथलीटों को दी जाती है।

 

कॉर्डिसेप्स मिलिटरिस का उपयोग


कैंसर की रोकथाम में लाभकारी है। यह शरीर में ट्यूमर होने को रोकता है और ट्यूमर हो जाए तो उसके आकर को कम करने में मदद करता है।रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी के कारण होने वाले दुष्प्रभावों को निष्क्रिय करता है। 

रक्त में ग्लूकोज़ का मेटाबोलिज्म संतुलित करता है और इन्सुलिन के प्रति संवेदनशीलता बढाता है। ये रक्त में शक्कर की मात्रा को कम करके रक्त शर्करा नियंत्रित रखता है

बुजुर्गों ने पारंपरिक रूप से थकान को कम करने और ताकत और सेक्स ड्राइव को बढ़ावा देने के लिए कॉर्डिसेप्स का इस्तेमाल किया है। पुरुष और महिलाओं, दोनों में प्रजनन क्षमता बढाता है। यह प्रजनन कार्यों में सुधार और शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि करता है। यह शुक्राणुजन्य को भी बढ़ावा देता है। 

यह किडनी से सम्बंधित रोगों से भी बचाता है। यह लिवर के लिए भी लाभदायक होता है। यह किडनी का संतुलन बनाये रखने में मदद करता है।

कॉर्डिसेप्स शरीर के अणु एडेनोसाइन ट्राइफॉस्फेट (एटीपी) के उत्पादन को बढ़ाता है, जो मांसपेशियों को ऊर्जा पहुंचाने के लिए आवश्यक है। 

कीड़ा जड़ी को सांस, अस्थमा, नपुंसकता, उत्सर्जन, कमर और घुटनों, चक्कर आना और टिनिटस की सूजन की कमी के लिए लिया जाता है।

जीवन शक्ति और सहनशक्ति बढ़ाता है। यह थकान को कम करने, शारीरिक धीरज और मानसिक तीक्ष्ता बढ़ाने में विशेष रूप से उपयोगी है। 

रक्त परिसंचरण में सुधार करता है और रक्तचाप को नियंत्रित करता है।

शरीर को प्रतिरोध करने और वायरस और बैक्टीरिया से होने वाले हमलों का सामना करने में मदद करने के साथ प्रतिरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करता है।

कॉर्डिसेप्स मिलिटरिस को खाने का तरीका

एक स्वस्थ व्यक्ति एक बार में 0.5 से 1.0 ग्राम के बीच कोर्डिसेप्स मिलिटरिस का सेवन रोजाना कर सकता है।

कोर्डिसेप्स मिलिटरिस को आप निम्न तरीके से खा सकते हैं

  • गर्म पानी में घोलकर।
  • कीड़ा जड़ी के चूर्ण को दूध में मिलाकर पीना।
  • अन्य किसी प्रकार के पेय में मिलाकर
नोट:-  कोर्डिसेप्स मिलिटरिस ( कीड़ा जड़ी ) को प्राप्त के लिए हमसे कमेंट के जरिये संपर्क करें। 

No comments:

Post a Comment

नारसिंह चूर्ण के बेमिसाल फायदे, पाये शेर जैसी ताकत | शरीर को बनाए वज्र के समान |

  नारसिंह चूर्ण के घटक द्रव्य ओर बनाने की विधि : शतावरी, गोखरू, छिलके निकाले हुए तिल और विदारीकन्द 64 -64 तोले वाराहीकन्द, गिलोय 1-1 स...